हेमंत-निशिकांत मानहानि मामला- FB और वाट्सअप के कैलीफोर्निया का पता जोड़ने का आग्रह कोर्ट ने माना

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बनाम गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे मामले की बुधवार को रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ मानहानि का केस किया है. सुनवाई के दौरान सांसद निशिकांत दुबे के वकील की ओर से कोर्ट से अनुरोध किया गया कि इस मामले में फेसबुक और ट्विटर के अमेरिका के कैलीफोर्निया स्थित हेडक्वॉर्टर का पता जोड़ने की अनुमति दी जाये. अदालत ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया. अदालत ने निशिकांत दुबे के अधिवक्ता को मामले में 2 सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है. इसे भी पढ़ें- CM">https://lagatar.in/cm-hemant-soren-petitioned-in-court-stop-nishikant-dubey-from-writing-on-twitter/10147/">CM

हेमंत सोरेन ने कोर्ट में दी याचिका, ‘निशिकांत दुबे को ट्विटर पर लिखने से रोकें’

फेसबुक और ट्विटर भी हैं प्रतिवादी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा 4 अगस्त को मानहानि याचिका दायर की गयी थी. इस याचिका में फेसबुक और ट्विटर को भी प्रतिवादी बनाया गया था. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की तरफ से कोर्ट के समक्ष कहा गया कि फेसबुक और ट्विटर के मुख्यालय कैलिफोर्निया में हैं. इसलिए कोर्ट का नोटिस वहां भेजा जाना चाहिए, न कि भारत स्थित दफ्तर को. अदालत ने इस तर्क को स्वीकार कर लिया. बुधवार को हुई सुनवाई में भी ट्विटर की तरफ से कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ. हेमंत सोरेन द्वारा निशिकांत दुबे को उनके बारे में फेसबुक एवं ट्विटर पर कुछ भी लिखने से रोके जाने के अनुरोध पर फिलहाल अदालत ने कोई आदेश नहीं दिया है. इसे भी देखें- 

मामले में 5 मिसलिनीयस एप्लिकेशन दायर

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में मिसलेनियस सिविल एप्लीकेशन भी दायर की गयी है. इसकी सुनवाई सब जज-1 की अदालत में हो रही है. अब तक इस मामले में 5 मिसलिनीयस एप्लिकेशन दायर किये जा चुके हैं.