alt="" width="300" height="200" />
टीएसी को दंतविहीन बनाने की कोशिश कर रही हेमंत सरकार : अर्जुन मुंडा
Ranchi: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि हेमंत सरकार टीएसी को दंतविहीन बनाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी एसटी मोर्चा की ओर से आयोजित उलगुलान समारोह में वर्चुअल माध्यम से जुड़े मुंडा ने कहा कि बिरसा मुंडा ने शोषण के खिलाफ अंग्रेजों के विरुद्ध उलगुलान किया. इस देश में साढ़े दस करोड़ से ज्यादा जनजाति समुदाय के लोग हैं, 9वें शेड्यूल में उनके अधिकार को सुरक्षित रखा गया है. धारा 242 में राष्ट्रपति को उत्तरदायी बनाया गया है. साथ ही ट्राइबल एडवाइजरी कमिटी को भी विशेष अधिकार दिए गए हैं. राज्य के आदिवासी समाज के लोगों को समझना होगा कि हेमंत सरकार हमारे हक किस तरह से मार रही है. टीएसी को दंतविहीन बनाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में जनजाति मोर्चा की जिम्मेवारी बढ़ गई है.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/arjun1-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" />इसे भी पढ़ें - कोविशिल्ड">https://lagatar.in/changes-in-the-rules-of-covishild-vaccine-now-you-can-take-second-dose-in-28-days-only/85611/">कोविशिल्ड
इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/outrage-potter-society-over-death-girl-palamu-demand-action/85574/">पलामू
alt="" width="300" height="200" />