रांची और जमशेदपुर में बने कोविड सर्किट का कल उद्घाटन करेंगे हेमंत सोरेन

  • 104 नंबर पर कॉल कर के अपने निकटवर्ती ज़िले के अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं संक्रमित

Ranchi : राज्य में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज और इस महामारी के खिलाफ चल रही जंग को लेकर हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को दो बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री ने इटकी स्थित टीवी सिनेटोरियम का निरीक्षण कर घोषणा की है कि जल्द ही यहां राज्य के 500 कोविड-19 मरीजों का इलाज होगा. वहीं दूसरे कदम के तहत राज्य सरकार अब कोरोना मरीजों को कोविड सर्किट के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. इस सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल यानी शनिवार 24 अप्रैल को दो कोविड सर्किट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. यह कोविड सर्किट रांची और जमशेदपुर में होगा.

सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क

इसके तहत रांची और जमशेदपुर के अस्पतालों में मरीजों को अगर ऑक्सीजन युक्त बेड नहीं उपलब्ध होती है तो उन्हें निकटतम जिले में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. बता दें कि कोरोना मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री  लगातार प्रयास करते आ रहे हैं.

इस सिलसिले में कोविड सर्किट के माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध  कराया जा रहा है, जो कोरोना संक्रमित मरीज़ इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, वे 104 नंबर पर कॉल कर के अपने निकटवर्ती ज़िला के अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं. यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है.