हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का आग्रह, पासओवर और एडजर्नमेंट की प्रकिया सुचारू रूप से लागू हो
Vinit Abha Upadhyay Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने हाईकोर्ट से यह आग्रह किया है कि अदालतों में मुकदमों की सुनवाई के दौरान पासओवर और एडजर्नमेंट की प्रकिया सुचारू रूप से लागू की जाये. दरअसल झारखंड अधिवक्ता संघ की आम सभा 21 फरवरी को हुई थी, जिसमें पासओवर और एडजर्नमेंट एक बड़ा मुद्दा रहा. इस सभा में अधिवक्ताओं ने न्यायिक प्रथा से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए दो प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये. विस्तृत चर्चा के बाद, अधिवक्ताओं और वादियों को जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव पारित किया गया, आम सभा में वकीलों की ओर से यहां मुद्दा रखा गया कि उच्च न्यायालय के कुछ माननीय न्यायाधीश जल्द पासओवर नहीं देते हैं, जिससे उन्हें और उनके क्लाइंट को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जबकि सुप्रीम कोर्ट में वकीलों को पूरे दिन के दौरान कम से कम एक पासओवर दिया जाता है. इसलिए, अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय से इस प्रथा को अपनाने की मांग की है, ताकि सभी के लिए सुनवाई का काम आसान हो सके.