Dumka : दुमका में राजकीय जनजातीय हिजला मेला 21 फरवरी से शुरू होगा और 28 फरवती तक चलेगा. महोत्सव में कृषि विभाग की ओर से किसान मेला भी लगाया जाएगा, जिसमें सब्जी व फसलों की प्रदर्शनी व ट्राइबल फूड स्टॉल आकर्षण का केंद्र होगा. जिला प्रशासन ने मेले की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है. डीसी ए दोड्डे ने तैयारियों को लेकर मेला परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने मेला का उदघाटन, समापन व दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर समितियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. मेला परिसर में भवन निर्माण विभाग की ओर से साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है. डीसी ने मेला के पहुंच पथ को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया, ताकि आगंतुकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां मेला में आनेवाले लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेला परिसर व आसपास के महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए डीसी ने स्थल का चयन करने का निर्देश दिया. बैठक में आइटीडीए निदेशक रवि जैन, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, एसडीओ कौशल कुमार, डीटीओ जयप्रकाश करमाली, प्रशिक्षु आईएएस अभिनव प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ बच्चा प्रसाद सिंह, एसडीपीओ विजय कुमार महतो सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति">https://lagatar.in/president-reaches-ranchi-will-attend-platinum-jubilee-of-bit-mesra-tomorrow-as-chief-guest/">राष्ट्रपति
पहुंची रांची, कल BIT मेसरा के प्लेटिनम जुबली में मुख्य अतिथि के रूप में होंगी शामिल हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3