https://www.instagram.com/reel/DFXiwXLNtmF/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
हिमेश रेशमिया फिल्म "बैडएस रवि कुमार"रिलीज डेट आउट, लेटेस्ट सॉन्ग ने मचाया धमाल
Lagatardesk : फेमस सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और एक्टर हिमेश रेशमिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "बैडएस रवि कुमार "को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जो 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.तो वहीं इस फिल्म का डायरेक्शन कीथ गोम्स ने किया है. हाल ही में हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम पर सॉन्ग तंदूरी डेज का वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा .जय मातादी लेट्स रॉक ब्लॉकबस्टर हिट गाना तंदूरी डेज़ #रील्स, बदमाश रवि कुमार के ट्रेलर और गानों को ऐतिहासिक प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद .एक्टर ने न सिर्फ सॉन्ग गाया है, बल्कि वह सनी लियोनी के साथ डांस करते भी नजर आ रहे हैं.