सिमडेगा और खूंटी को हॉकी स्टेडियम का तोहफा जल्द, अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में हुनर दिखाएंगे झारखंड के खिलाड़ी

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 20 अक्टूबर 2021 को हॉकी की नर्सरी सिमडेगा में जिस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की आधारशिला रखी थी, वह जल्द ही धरातल पर दिखेगा. एस्ट्रोटर्फ मैदान के ठीक बगल में निर्माणाधीन उक्त स्टेडियम का 80 प्रतिशत निर्माण पूर्ण हो चुका है. जल्द यहां के खिलाड़ी नीले और हरे रंग के अंतरराष्ट्रीय मानक पर निर्मित एस्ट्रोटर्फ पर अपना हुनर दिखाएंगे. स्टेडियम में फ्लड लाइट लगाने की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. स्टेडियम में बास्केटबॉल और वालीबॉल कोर्ट का निर्माण भी प्रगति पर है.

हॉस्टल के साथ स्टेडियम में 3,000 दर्शकों को मिलेगी सभी तरह की आधुनिक सुविधा

खेल विभाग के मुताबिक, स्टेडियम को सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है. इसके पवेलियन बिल्डिंग में खिलाडियों के लिए चेंजिंग रूम, जिम, चिकित्सक और कोच के लिए रूम, स्टेडियम के पास विशाल पोडियम का भी निर्माण किया जा रहा है. स्टेडियम परिसर में 50 बेड वाले महिला और पुरुष खिलाडियों के लिए हॉस्टल का निर्माण हो रहा है. स्टेडियम में तीन हजार दर्शकों को आधुनिक सुविधा के साथ बैठने की व्यवस्था होगी. इसी तर्ज पर खूंटी में भी हॉकी स्टेडियम और स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण करीब 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. जल्द चाईबासा में प्रस्तावित फुटबॉल और हॉकी स्टेडियम का भी निर्माण होगा. इसे भी पढ़ें-गैर-जवाबदेह">https://lagatar.in/modi-government-is-irresponsible-and-opaque-if-10-goods-is-found-for-50-rupees-it-will-be-called-loot-not-inflation-congress/">गैर-जवाबदेह

और अपारदर्शी है मोदी सरकार, 10 का सामान 50 रुपये में मिले तो इसे महंगाई नहीं, लूट कहेंगे : कांग्रेस

सहाय योजना की हुई शुरूआत, हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्टेडियम बनाएगी हेमंत सरकार

बता दें कि खेलों को बढावा देने के लिए हेमंत सोरेन सरकार लगातार काम कर रही है. राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों में युवा खेल प्रतिभाओं को पोषित करने के उद्देश्य से युवाओं के लिए सहाय यानी Sports Action toward Harnessing Aspiration of Youth (SAHAY) योजना शुरू की गयी है. योजना के तहत गांव से लेकर वार्ड स्तर तक के 14 से 19 आयु वर्ग के लड़के-लड़कियों का पंजीकरण किया जाएगा और उन्हें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी और एथलेटिक्स में अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा. इसी तरह राज्य सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक स्टेडियम भी बनाएगी. बीते दिनों बजट सत्र में खेल मंत्री हफीजुल हसन ने इसकी घोषणा की थी. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-06april-verdict-reserved-on-sonu-agarwals-bail-on-record-revenue-collection-in-jharkhand/">शाम

की न्यूज डायरी।।06APRIL।। बंधु के खिलाफ ईडी जांच शुरू। सोनू अग्रवाल की बेल पर फैसला सुरक्षित। झारखंड में राजस्व वसूली रिकॉर्ड पर।अब ट्विटर पोस्ट कर पाएंगे अपडेट। इमरान का विपक्ष पर हल्ला बोल। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]