होली दो दिन, मगर ड्राई डे सिर्फ एक दिन

Ranchi: इस बार होली में भी अजीब संयोग बन रहा है. कई पंचाग के अनुसार, होली 14 मार्च को है. वहीं कई पंचाग 15 मार्च को होली का दावा कर रहे हैं. राज्य सरकार ने भी होली की छुट्टी दो दिनों के लिए दी है. लेकिन उत्पाद विभाग सिर्फ 15 मार्च को ही मान रहा है. उत्पाद विभाग के आदेश के अनुसार, 15 मार्च को रांची जिला की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें (जेएसबीसीएल द्वारा संचालित) बार, रेस्तरों, क्लब और माइक्रो ब्रिवरी सहित. झारखंड राज्य विवरेजेज कॉरपोरेशन लि०) द्वारा संचालित थोक अनुज्ञप्ति परिसर और सभी देशी/विदेशी शराब के निर्माणशाला व कैंटीन उत्पाद पूर्णतः बन्द रहेंगी और किसी भी प्रकार से शराब की विक्री एवं पूर्ति करना प्रतिबंधित रहेगा. इसे भी पढ़ें -JPSC">https://lagatar.in/anticipatory-bail-plea-of-two-professors-involved-in-jpsc-scam-rejected/">JPSC

घोटाला में शामिल दो प्रोफेसरों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज