Ranchi: झारखंड विधान सभा चुनाव के मतदान के अवसर पर राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्धारित मतदान की तिथि को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इसी कड़ी में रिम्स में इमरजेंसी, अन्तः विभाग, रक्त अधिकोष विभाग, फोरेंसिक मेडिसिन विभाग, रेडियोलॉजी विभाग एवं पाकशाला को छोड़कर सभी अन्य विभाग 13 नवंबर को बंद रहेगी. बता दें कि कांके एवं रांची विधान सभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान है. इसे भी पढ़ें - मुस्लिम">https://lagatar.in/muslim-personal-law-board-threatened-nitish-and-chandrababu-be-prepared-to-suffer-the-consequences-if-you-do-not-oppose-the-waqf-amendment-bill/">मुस्लिम
पर्सनल लॉ बोर्ड ने नीतीश और चंद्रबाबू को धमकाया… वक्फ संशोधन बिल का विरोध नहीं किया तो खामियाजा भुगतने को तैयार रहें [wpse_comments_template]