असम में भीषण सड़क हादसा, बस व ट्रक में जोरदार टक्कर, 14 की मौत, 27 घायल

Assam : असम में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां गोलाघाट जिले के देरगांव के पास बालीजन गांव में 45 यात्रियों से भरी बस और कोयला लदे ट्रक में टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस व ट्रक ड्राइवर समेत 14 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 27 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है.  घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी और राहत बचाव कर सभी घायलों को जेएमसीएच में भर्ती कराया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अहले सुबह तीन बजे अठखेलिया से बस में 45 लोग सवार होकर बोगीबील वनभोज खाने के लिए निकले थे. इस दौरान बालीजन गांव के पास सुबह करीब 5 बजे मार्घेरिटा से आ रहे कोयला लदे ट्रक की बस से जोरदार भिड़ंत हो गयी. [wpse_comments_template]