Ranchi : धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. दुर्घटना का कारण तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो का एक खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर मारना बताया जा रहा है. इसके बाद एक टाटा नेक्सोन कार ने भी स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना रात्रि के डेढ़ बजे की है.
सभी बंगाल के रहने वाले थे
दुर्घटना में मारे गये लोग बंगाल के रहने वाले बताये जा रहे हैं. घायलों को धनबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सभी महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे थे. दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की है. टीम दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3