Dhar : मध्य प्रदेश के धार में बुधवार देर रात को भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत होने की खबर है. धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात रॉन्ग साइड से सड़क पर आये गैस से भरे टैंकर ने एक कार और पिकअप को टक्कर मार दी. इस घटना में पिकअप और कार पर सवार कुल 7 लोगों की वहीं मौत हो गयी. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद गैस टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
टैंकर ने पहले पिकअप और फिर कार में जोरदार टक्कर मारी
घटना की सूचना मिलते ही बदनावर एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और बदनावर थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह सदलबल मौके पर पहुंचे पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. वाहनों में फंसे लोगों को निकालकर बदनावर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार टैंकर ने पहले पिकअप और फिर कार में जोरदार टक्कर मारी.
रात 11 बजे इंडेन गैस टैंकर उज्जैन जा रहा था
रात 11 बजे इंडेन गैस टैंकर उज्जैन जा रहा था. बदनावर-उज्जैन बायपास पर टैंकर रांग साइड में आ गया और बदनावर की ओर जा रहे पिकअप और फिर कार को भी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन टैंकर के नीचे घुस गया. पिकअप वैन पांच लोग सवार थे. इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी. कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौत वहीं हो गयी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें ">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3