आवास बोर्ड ने मांगा आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन, 16 जून लास्ट डेट

Ranchi: झारखंड राज्य आवास बोर्ड हजारीबाग और डाल्टनगंज में विभिन्न आवासीय योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है. इच्छुक उम्मीदवार 16 मई से 16 जून तक विभागीय वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून है. इसे भी पढ़ें -आतंकवादियों,">https://lagatar.in/decisive-action-will-be-taken-against-terrorists-and-their-supporters-pm-modi/">आतंकवादियों,

उनके मददगारों के खिलाफ होगी निर्णायक कार्रवाई : पीएम मोदी
हजारीबाग में आवासीय योजनाएं और कीमतें - मध्यम आय वर्गीय फ्लैट (नव निर्मित): - 808 वर्गफीट: 22 इकाइयां, कीमत 27,31,630 रुपये - 1240 वर्गफीट: 30 इकाइयां, कीमत 32,39,919 रुपये - 800 वर्गफीट: 66 इकाइयां, कीमत 26,12,519 रुपये - कमजोर आय वर्गीय फ्लैट (नव निर्मित): - 364 वर्गफीट: 103 इकाइयां, कीमत 9,24,565 रुपये - डाल्टनगंज: - एमआईजी मकान: - 606 वर्गफीट: 16 इकाइयां, कीमत 33,93,150 रुपये - 606 वर्गफीट: 10 इकाइयां, कीमत 35,15,550 रुपये - अल्प आय वर्गीय मकान: - 330 वर्गफीट: 40 इकाइयां, कीमत 20,12,832 रुपये - भूखंड: - मध्यम आय वर्गीय: 24 इकाइयां, 1800 वर्गफीट, कीमत 20,88,000 रुपये - उच्च आय वर्गीय: 25 इकाइयां, 2100 वर्गफीट, कीमत 24,36,000 रुपये क्या है आवेदन शुल्क: - अल्प आय वर्गीय: 2000 रुपये - मध्यम आय वर्गीय: 3000 रुपये - उच्च आय वर्गीय: 3000 रुपये - आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्गीय: 1000 रुपये आवश्यक दस्तावेज: - आय प्रमाण पत्र - रिटायरमेंट संबंधी प्रमाण पत्र - जाति प्रमाण पत्र - शपथ पत्र - पहचान पत्र - घोषणा पत्र इसे भी पढ़ें -बिहार">https://lagatar.in/bihars-snakeman-was-bitten-by-a-snake-a-painful-death/">बिहार

के स्नेक मैन को सांप ने ही डस लिया, दर्दनाक मौत