Ranchi : झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय द्वारा मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना (संशोधित 2022) के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून 2025 है.यह योजना अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक वर्ग और पिछड़े वर्ग के छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा (Masters/M.Phil Full Degree Program) के लिए सहायता देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है. इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग से 10 छात्र,अनुसूचित जाति से 5 छात्र, पिछड़ा वर्ग से 7 छात्र और अल्पसंख्यक वर्ग से 3 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी. ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट : www.mgos.jharkhand.gov.in">http://www.mgos.jharkhand.gov.in">www.mgos.jharkhand.gov.in
पर जाकर किया जा सकता है. महत्वपूर्ण निर्देश : 1. छात्र को संबंधित विश्वविद्यालय/संस्थान से ऑफर लेटर प्राप्त होना चाहिए. 2. ऑनलाइन आवेदन करते समय ऑफर लेटर को अपलोड करना अनिवार्य है.