IAS विशाल सागर बने रांची DDC, 2016 बैच के हैं अधिकारी

Ranchi : भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के अधिकारी विशाल सागर को रांची का उप विकास आयुक्त ( DDC ) नियुक्ति किया गया है. डीडीसी होने के साथ विशाल सागर रांची जिला परिषद के कार्यपालक अधिकारी के पद भी रहेंगे. उनकी नियुक्ति को लेकर राज्यपाल के आदेश से कार्मिक, प्रशासनिक, राजभाषा व सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

कार्मिक विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर थे कार्यरत

विशाल सागर इससे पहले कार्मिक विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे. बता दें कि रांची डीडीसी के पद पर कार्यरत रहे अन्नय मित्तल को चाईबासा का डीसी बनाया गया है. इसके अलावा जामताड़ा जिले के लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन ग्रामीण विकास अभिकरण के निर्देशक रामवृक्ष महतो को भूमि सुधार एवं नक्सल, रांची का अपर समाहर्ता बनाया गया है.