ईचागढ़ : गौरांगकोचा पंचायत में 254 मामलों का ऑन द स्पॉट किया गया निष्पादन

Chandil : ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा पंचायत भवन में शनिवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आपूर्ति के 29, सामाजिक सुरक्षा के 140, मनरेगा के 22, आवास के 43, जेएसएलपीएस 12, किसी 12 आदि विभिन्न मामलों में कुल 376 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 254 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. इसके साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल पर आवेदन लिए गए. ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान भी ऑन द स्पॉट किया गया. इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो, मुखिया निताई उरांव आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/promotion-of-31-ips-of-bihar-cadre-patna-ssp-upendra-sharma-became-dig/">बिहार

कैडर के 31 IPS का प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा बने DIG
[wpse_comments_template]