या results.cisce.org">http://results.cisce.org/">results.cisce.org
पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. https://twitter.com/PTI_News/status/1917476311829995857
हर बार की तरह इस बार भी ICSE 10वीं और 12वीं बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मारी है. कक्षा 10वीं में 99.45% लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.64% रहा. कक्षा 12वीं में भी यही रुझान देखने को मिला. लड़कियों का पास प्रतिशत 99.45% और लड़कों का 98.64% रहा. यानी दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. बता दें कि इस बार भी बोर्ड ने टॉपर्स की सूची जारी नहीं की है. पिछले वर्ष से ही CISCE ने छात्रों के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटीशन से बचने के लिए यह परंपरा बंद कर दी है.
ऐसे रिजल्ट करें चेक
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org">http://cisce.org/">cisce.org
या results.cisce.org">http://results.cisce.org/">results.cisce.org
पर जायें. - होम पेज पर ICSE या ISC कोर्स सेलेक्ट करें.
- अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID व कैप्चा कोड दर्ज करें.
- आपका ‘ICSE क्लास 10th रिजल्ट 2025’ या ‘ISC क्लास 12th रिजल्ट 2025’ स्क्रीन पर खुल जायेगा.
- इसे चेक और डाउनलोड करें.
- छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.
पर दी जायेगी. 2024 में भी लड़कियों ने मारी थी बाजी पिछले साल ICSE 10वीं का पासिंग प्रतिशत 99.47% और ISC 12वीं का 98.19% रहा था. दोनों ही वर्गों में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था.