बोकारो सदर अस्पताल में ICU सेवा शुरू, कम खर्च में मिलेगी बेहतर सुविधा

बोकारो के सदर अस्पताल में आज से आईसीयू सेवा शुरू कर दी गयी हैं. इसकी जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रेणु भारती ने दी है. उन्होंने बताया कि अब बोकरो वासियों को परेशानियां नहीं झेलनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि इसका पूर्व में ही ट्रायल किया जा चुका था. अब सेवा बहाल कर दी गयी है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने यह फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-railmans-phone-and-mask-recovered-from-cooling-pound-but-search-for-missing-youth-continues/50777/">बोकारो:

कूलिंग पौंड से रेलकर्मी का फोन और मास्क बरामद, लेकिन लापता युवक की तलाश जारी

कम खर्च पर बेहतर सुविधा

आधुनिक तकनीक के उपकरणों से लैस सदर अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष के शुरू होने के बाद निजी अस्पतालों से छुटकारा मिलेगी. साथ ही मरीजों को कम खर्च पर बेहतर सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. सदर अस्पताल में यह सुविधा बहुत पहले शुरू किया जाना था. लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से बिलम्ब हुआ. आज एक मरीज को भर्ती भी कराया गया है. जो सदर अस्पताल में इलाजरत हैं.

इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-husband-killed-in-minor-dispute-of-couple-know-the-whole-matter/50556/">बोकारो:

दम्पत्ति के मामूली विवाद में पति की गई जान, जानिए पूरा मामला