तस्वीर के किरदारों को पहचानिए: सरयू राय ने शेयर की प्रेम प्रकाश और चौधरी परिवार के साथ रघुवर की तस्वीर

  • दीपक प्रकाश, निशिकांत दुबे और बाबूलाल मरांडी जरूर इस तस्वीर के किरदारों को पहचान लेंगे.
  • रघुवर के ओएसडी रहे राकेश चौधरी के बेटे की शादी में रघुवर दास और प्रेम प्रकाश भी थे मौजूद.
Ranchi: पूजा सिंघल प्रकरण में सत्ता पक्ष को लगातार">http://lagatar.in">लगातार

निशाने पर रखने वाली बीजेपी को सरयू राय ने गुरुवार को अपने ट्विट से कई बार झकझोरने की कोशिश की है. सुबह उन्होंने बाबूलाल को रघुवर सरकार के सीएमओ के भ्रष्टाचार की बात पीएम मोदी को बताने को कहा. इसके बाद शाम में एक और ट्विट कर उन्होंने रघुवर दास को फिर कटघरे में खड़ा कर दिया. सरयू राय ने एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें उनके साथ प्रेम प्रकाश भी हैं. सरयू ने फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि यह तस्वीर रघुवर दास के ओएसडी रहे राकेश चौधरी के बेटे के विवाह समारोह की है. देवघर के हंसा गार्डेन रिसोर्ट में 30.11.2020 को बारात की शोभा बढ़ाने वालों में चौधरी परिवार के साथ रघुवर दास और प्रेम प्रकाश प्रमुख थे. तस्वीरें बोलती हैं, सुनें. इस पोस्ट के साथ उन्होंने रघुवर दास, बीजेपी इंडिया और बीजेपी झारखंड को टैग किया है. रांची">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/">रांची

की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

मोदी-शाह से भी इन किरदारों से करा सकते हैं पहचान

सरयू राय ने ट्विट करते हुए बीजेपी के नेताओं से कहा है कि इस तस्वीर के किरदारों को पहचानिये. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे, बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश जरूर इस तस्वीर के किरदारों को पहचान लेंगे. सरयू ने कहा कि ये लोग नरेंद्र मोदी और अमित शाह की भी इनमें से एक को छोड़कर अन्य किरदारों से पहचान करा सकते हैं. इसे भी पढ़ें- संकट">https://lagatar.in/crisis-saudi-arabia-will-not-supply-additional-oil-the-world-worried-indias-headache-will-also-increase/">संकट

: सऊदी अरब अतिरिक्त तेल आपूर्ति नहीं करेगा, सहमी दुनिया, भारत का भी बढ़ेगा सिरदर्द

रघुवर सीएमओ के भ्रष्टाचार पर दिये अपने बयानों पर गौर करें बाबूलाल

इससे पहले प्रेम प्रकाश के ठिकाने पर ईडी की रेड के बाद गुरुवार की सुबह सरयू राय ने ट्विट कर कहा कि बाबूलाल मरांडी पूर्व सरकार के सीएमओ के भ्रष्टाचार के बारे में दिये गये अपने बयानों पर गौर करें. उनकी जांच के लिये भी ईडी से कहें. उस शासन में मशहूर तीन आर (R) के साथ अंडा-शराब-रेडी-टू-ईट फूड सप्लाई कारोबार में प्रेम प्रकाश की साझेदारी के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को बताएं. इसे भी पढ़ें- मलेशिया">https://lagatar.in/22-workers-of-jharkhand-stranded-in-malaysia-were-brought-back-8-efforts-to-return/">मलेशिया

में फंसे झारखंड के 22 श्रमिक लाये गए वापस, 8 की वापसी के प्रयास
 

रघुवर, राजबाला, राकेश और अजय कुमार से भी ईडी करे पूछताछ

उन्होंने कहा कि प्रेम प्रकाश को हिरासत में लेने के बाद ईडी पूर्व सीएम, उनके मुख्य सचिव, ओएसडी, प्रेस सह राजनीतिक सलाहकार से भी पूछताछ करे. प्रेम के वाराणसी वाले ठिकाने से मिले अचल संपत्ति में निवेश के कागजातों, स्कूलों में अंडा और आंगनबाड़ी में रेडी टू इट फूड की सप्लाई के कागजात भी जांचे. [wpse_comments_template]