🔊 `The question of who owns the Gaza Strip and who will control the Gaza Strip is one of the foundational questions of whether we`ll ever get to a two-state solution.` @TrevorNews">https://twitter.com/TrevorNews?ref_src=twsrc%5Etfw">@TrevorNews
">https://t.co/FfqzJk2Qgs">pic.twitter.com/FfqzJk2Qgs
on Trump’s proposal that the US takes over Gaza https://t.co/wqlPPBI3Np">https://t.co/wqlPPBI3Np">https://t.co/wqlPPBI3Np
pic.twitter.com/FfqzJk2Qgs
— Reuters (@Reuters) February">https://twitter.com/Reuters/status/1887135357893857540?ref_src=twsrc%5Etfw">February
5, 2025
मंगलवार को व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में ट्रंप ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप बोल रहे थे.President Donald Trump said the US would take over the war-ravaged Gaza Strip and develop it economically after Palestinians are resettled elsewhere https://t.co/HrLwxf5jLs">https://t.co/HrLwxf5jLs">https://t.co/HrLwxf5jLs
">https://t.co/WT4SbJAdNg">pic.twitter.com/WT4SbJAdNg
pic.twitter.com/WT4SbJAdNg
— Reuters (@Reuters) February">https://twitter.com/Reuters/status/1887076197525291314?ref_src=twsrc%5Etfw">February
5, 2025
ईरान ने फरहाद शकेरी नामक शख्स को ट्रंप की हत्या करने को कहा था
ट्रंप ने कहा, मैंने निर्देश दिये हैं कि अगर वे ऐसा करते हैं, तो उन्हें तबाह कर दिया जायें, इसके बाद कुछ भी नहीं बचेगा. याद करें कि अमेरिका के न्याय विभाग ने नवंबर में आरोप लगाये थे कि राष्ट्रपति पद के चुनाव से पूर्व ईरान ने ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी, जिसे नाकाम कर दिया गया.न्याय विभाग ने आरोप लगाया था कि ईरानी अधिकारियों ने सितंबर में फरहाद शकेरी नामक शख्स को ट्रंप पर नजर रखने और उनकी हत्या करने का निर्देश दिया था.ट्रंप ने कहा, गाजा पट्टी को अपने अधीन करेगा अमेरिका
डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रत्याशित घोषणा करते हुए कहा, अमेरिका गाजा पट्टी को अपने अधीन करेगा. उस पर अधिकार करेगा. वहां का आर्थिक विकास किया जायेगा, जिससे लोगों के लिए वहां बड़ी संख्या में रोजगार और आवास उपलब्ध होंग वहां मौजूद सभी खतरनाक बमों और अन्य हथियारों को निष्क्रिय करने, जगह को समतल करने और तबाह हो चुकी इमारत को हटाने की जिम्मेदारी हमारी होगी. फलस्तीनी लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है : ट्रंप के कहा, फलस्तीनी लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है. यही कारण है कि वह गाजा वापस जाना चाहते हैं. यह (गाजा पट्टी) अभी एक तबाही स्थल है. हर एक इमारत ढह गयी है. वे ढह चुकी कंक्रीट संरचनाओं के नीचे रह रहे हैं जो बेहद खतरनाक है. ट्रंप ने कहा, वह इस क्षेत्र का दौरा करेंगे : गाजा में अमेरिकी सैनिकों को भेजने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र को अमेरिका के अधीन लाने की योजना बनाई, इसीलिए अमेरिका ‘‘ही करेगा जो जरूरी है. ट्रंप ने कहा, वह इस क्षेत्र का दौरा करेंगे. गाजा कभी भी इजराइल के लिए खतरा न बने : नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि ‘गाजा कभी भी इजराइल के लिए खतरा न बने. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इसे और भी ऊंचे स्तर पर ले जा रहे हैं. उनका एक अलग विचार है. और मुझे लगता है कि इस पर ध्यान देना उचित है. हम इस बारे में बात कर रहे हैं. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3qTwitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3