VIDEO | "On the grand centenary celebration of the establishment of Vihangam Yoga Sant Samaj in Varanasi, I congratulate everyone," says Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath),">https://twitter.com/myogiadityanath?ref_src=twsrc%5Etfw">@myogiadityanath),
">https://t.co/cAk9nsypyQ">pic.twitter.com/cAk9nsypyQ
addressing the 100th anniversary of the establishment of Vihangam Yoga Sant Samaj. (Full… pic.twitter.com/cAk9nsypyQ
— Press Trust of India (@PTI_News) December">https://twitter.com/PTI_News/status/1865268919805841548?ref_src=twsrc%5Etfw">December
7, 2024
देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं : योगी आदित्यनाथ
Varanasi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हर काम देश के नाम होना चाहिए. देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं, इसलिए जो भी कार्य हो, वह व्यक्ति, समाज, मत-मजहब के दायरे से ऊपर उठकर सनातन धर्म के मूल्यों के अनुरूप भारत की वैदिक-आध्यात्मिक परंपरा का अनुसरण करते हुए देश के नाम होना चाहिए. भारतीयता और सनातन सबको जोड़ने की ताकत रखता है. योगी आदित्यनाथ शनिवार को स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित विहंगम योग संत समाज की स्थापना के शताब्दी समारोह महोत्सव में शामिल हुए. 25000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का भी आयोजन किया गया है.