मन की बात, अब ज़ुबान पर! pic.twitter.com/iJUiMLfQlw
">https://t.co/iJUiMLfQlw">pic.twitter.com/iJUiMLfQlw
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1855569385747857896?ref_src=twsrc%5Etfw">November
10, 2024
एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे...बयान पर राहुल गांधी पीएम मोदी पर हुए हमलावर, कहा, जुबां पर मन की बात आ गयी
NewDelhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मन की बात जुबान पर आयी. शेयर की गयी फोटो में लिखा है एक है तो सेफ हैं. इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उद्योगपति गौतम अदानी, एनएसए अजीत डोभाल और सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच का फोटो लगाया गया है. राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के एक हैं तो सेफ हैं... वाले बयान पर तंज कसते हुए यह पोस्ट किया है.