इन तरीकों से नहीं होंगे आपके होठ रूखे
पर्याप्त मात्रा में पानी पिये
class="size-full wp-image-996024 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-5-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> सर्दियों में अक्सर लोग पानी कम पीते हैं, जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है. इससे आपके लिप्स भी ड्राई होने लगते हैं. अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए दिन भर में पर्याप्त पानी पिएं. इससे लिप्स न केवल नर्म रहेंगे, बल्कि फटेंगे भी नहीं
नाभि में तेल लगाये
class="size-full wp-image-996026 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-6-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> नाभि में देसी घी, नारियल या सरसों का तेल जरूर डालना चाहिए. आप सोने से पहले या नहाने के बाद नाभि में दो बूंद तेल डाल सकते हैं. ऐसा करने से आपके लिप्स नहीं फटेंगे. साथ ही आपका लिप्स सॉफ्ट और पिंक भी होगा.
गुलाब की पंखुड़ियों का करें इस्तेमाल
class="size-full wp-image-996027 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-7-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> गुलाब की पंखुड़ियों से भी लिप्स सॉफ्ट और गुलाबी होते हैं. इसके लिए पंखुड़ियों को तोड़ें और उसे भिगोकर होंठो पर रखें. नियमित रूप से ऐसा करने पर आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा. इसके साथ आप एक अच्छा लिप बॉम भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
संतुलित और पौष्टिक आहार
class="size-full wp-image-996028 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-8-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> ठंड में स्वस्थ रहने के लिए अपने डाइट में विटामिन ए और बी से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करें. हरी सब्जियां, दूध, घी, मक्खन और ताजे फल खायें. इससे न केवल आपकी सेहत बेहतर होगी, बल्कि लिप्स भी मुलायम बने रहेंगे.