IIT Roorkee में फार्मासिस्ट सहित अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

LagatarDesk :  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की (IIT Roorkee) में कुल 115 पदों पर वैकेंसी निकली है. IIT Roorkee ने  फार्मासिस्ट, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर सहित  रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है. आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IIT Roorkee की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iitr.ac.in">https://www.iitr.ac.in">https://www.iitr.ac.in

पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

कैंडिडेट 12 अप्रैल 2021 से 11 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

पोस्ट डिटेल

पदों के नामपदों की संख्या
फाइनेंस ऑफिसर1
हिंदी ऑफिसर1
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर2
असिस्टेंट स्पोर्ट ऑफिसर1
जूनियर टेक्निकल सुप्रीडेंटेंट1
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर1
कोच6
जूनियर लैब असिस्टेंट52
जूनियर असिस्टेंट39
फार्मासिस्ट1
ड्राइवर1

क्वालीफिकेशन डिटेल

  •  IIT Roorkee के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से M.Sc की डिग्री होनी चाहिए.
  • कैंडिडेट को कार्यनुभव होना अनिवार्य है.
  • असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए
  • फार्मासिस्ट पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए.
  • अन्य पदों से जुड़ी क्वालीफिकेशन डिटेल जानने के लिए कैंडिडेट नोटिफिकेशन डिटेल देख सकते हैं.

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए.

सैलरी डिटेल

पदों के नामसैलरी प्रतिमाह
जूनियर टेक्निकल35,400 से 1, 12,400
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर35,400 से 1, 12,400
फार्मासिस्ट29,200 से  92,300
जूनियर लैब असिस्टेंट21,700 से 69,100
जूनियर असिस्टेंट21,700 से 69,100

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IIT Roorkee की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iitr.ac.in">https://www.iitr.ac.in">https://www.iitr.ac.in

पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.