दूसरी बार मां बनेगी इलियाना डिक्रूज ,नये साल में दी खुशखबरी

Lagatardesk :  एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस ने 2024 की खूबसूरत मूमेंट्स को दिखाया है. जिसमें से एक झलक ऐसी थी कि जिसने सबका ध्यान खींचा है. दरअसल यह झलक प्रेग्नेंसी टेस्ट की है
https://www.instagram.com/reel/DERPfWpM7uH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DERPfWpM7uH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Ileana D`Cruz (@ileana_official)

">

दूसरी बार मां बनेंगी इलियाना

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा `प्यार, शांति, दयालुता, यहां उम्मीद है कि 2025 में और बहुत कुछ होगा. शेयर किये वीडियो में इलियाना अक्टूबर महीने की प्रेग्नेंसी टेस्ट दिखा रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट नहीं किया है. बता दें कि इलियाना ने माइकल डोलन से गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी .और अगस्त 2023 में, अपने पहले बच्चे कोआ फीनिक्स डोलन का स्वागत किया

वीडियो पर लोगों ने कहा

फैंस इतने एक्साइटेड हैं कि वे कमेंट सेक्शन में ही इलियाना से पूछ रहे हैं कि क्या वे सच में मां बनने वाली हैं. एक ने लिखा, `रुको अक्टूबर फिर से बधाई`. एक ने कमेंट किया, सेकेंड बेबी आने वाला है. या हमें कोई गलतफहमी हुई है`. तो वहीं इलियाना पिछली बार  फिल्म दो और दो प्यार में नजर आई थीं  .इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन, प्रतीक गांधी और राममूर्ति लीड रोल में थे. जल्द ही एक्ट्रेस विहान समत के साथ अपकमिंग टीवी सीरीज में दिखाई देंगी .