इलियाना डिक्रूज दूसरी बार बनीं मां,बेटे को दिया जन्म

Lagatar desk : एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के घर एक बार फिर किलकारी गूंज उठी हैं. एक्ट्रेस दूसरी बार मां बन गई हैं . बीते दिन 27 जून की रात को इस गुडन्यूज को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी . उन्होंने 19 जून 2025 को दूसरे बेटे को जन्म दिया है.


 
शेयर किए पोस्ट में एक्ट्रेस ने न्यू बॉर्न बेबी बॉय की क्यूट तस्वीर शेयर की है और बेटे का नाम भी बताया है.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा – हमारा दिल बहुत भरा हुआ है.इस कैप्शन के साथ एक्ट्रेस ने नजर और लाल दिल का इमोजी शेयर किया है. एक्ट्रेस ने बेटे का नाम कीनू माइकल डोनल रखा है.

 

 

 

इलियाना ने जैसे ही बेटे के जन्म की गुडन्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की, वैसे ही उनके पोस्ट पर  उनके दोस्त और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाईयों दे रहे है. एक्ट्रेस के पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट किया है और उन्हें बधाई दी है.

 

सेलेब्स ने दी बधाई


इलियाना के मां बनने पर प्रियंका चोपड़ा और कई सेलेब्स ने एक्ट्रेस को बधाई दी है. प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, बधाई हो ब्यूटीफु'. एक्टर करणवीर शर्मा ने लिखा - बधाई हो मॉमी'. इसके अलावा इलियाना को उनके फैंस भी दूसरी बार मां बनने पर खूब बधाईयां दे रहे हैं. आपको बता दें, कि इलियाना ने 13 मई 2023 को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल डोलन से शादी की  थी.आपको बतादे की साल 2023 में एक्ट्रेस ने पहले बेटे को जन्म दिया था. जिसका नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा था.