अवैध कोयला कारोबारः टंडवा का कोयला और रामगढ़ की स्पंज आयरन फैक्ट्रियां

Lagatar Team Ranchi : रामगढ़ जिला में सिर्फ कोयले का अवैध उत्खनन नहीं हो रहा है. सिर्फ अवैध कोयला भंडारण नहीं हो रहा है. बल्कि रामगढ़ के फैक्ट्रियों में दूसरे जिलों से कोयला लाकर खपाया भी जा रहा है. वह भी बड़े पैमाने पर. और इस काम में अवैध कमाई कर रहा है ट्रांसपोर्टर और कोयला माफिया, रामगढ़ की इस्पात कंपनियां और संरक्षक अफसरान. ताजा जानकारी यह है कि चतरा के टंडवा के विभिन्न कोलियरियों का कोयला रामगढ़ की फैक्ट्री में पहुंच रहा है. ट्रांसपोर्टर वहां से कोयला लाकर एक अन्य कंपनी को जिम्मा लगा देता है, जिसके नाम से संगिता जुड़ा हुआ है और वह कंपनी रामगढ़ की इस्पात फैक्ट्रियों तक कोयला पहुंचा देता है. रेलवे साइडिंग के बगल में ही अलग से साइडिंग खोल दिया गया है. साथ ही अवैध कोयला कारोबार को जायज बनाने के लिए जीएसटी नंबर ले लिया गया है. जिसके सहारे अवैध कारोबार किया जा रहा है. अफसर यह तर्क देते हैं कि कोयला का ट्रक जीएसटी नंबर पर निकलता है, लेकिन असल सवाल गोल कर जाते हैं कि कोयला आया कहां से. कोयले का यह अवैध कारोबार दिन-रात चलता रहता है. संदीप नामक युवक सारी चीजों को मैनेज करता है. जिला व प्रमंडल स्तर के कुछ साहबों तक फैक्ट्री मालिक और ट्रांसपोर्टरों सीधे पैसा पहुंचाता है, जबकि कुछ बड़े साहबों तक संदीप के माध्यम से पहुंचता है. संदीप व बड़े साहबों के बीच भी कुछ लोग हैं, ऐसा कारोबार से जुड़े लोग बताते हैं. हालांकि इसमें पुलिस प्रशासन के तमाम साहेब शामिल नहीं हैं, लेकिन कुछ जरुर शामिल है. जिनकी शह पर यह धंधा चल रहा है. रामगढ़ में कई स्पंज आयरन फैक्ट्रियां व अन्य कंपनियां हैं. इन कंपनियों को लाखों टन कोयला प्रति माह चाहिए. लेकिन इन कंपनियों द्वारा सीसीएल से कम कोयला खरीदा जाता है और उत्पादन ज्यादा किया जाता है. ज्यादा उत्पादन करने के लिए कंपनियों को जो अतिरिक्त कोयला चाहिए होता है, वह अवैध तरीके से लाया गया कोयला होता है. चाहे वह बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनियों के माध्यम से तस्करी कर लाया गया हो या कोयला क्षेत्र में अवैध उत्खनन व अवैध डीपो खोल करके लाया गया कोयला हो. पिछले दिनों सीबीआई ने रामगढ़ स्थित सीसीएल के कार्यालयों में छापेमारी की थी. इस दौरान मिले दस्तावेजों से यह पता चला था कि ट्रांसपोर्टरों द्वारा कोयला का अवैध कारोबार करने के बदले 10 लाख रुपये का लेन-देन हुआ था. सूत्रों से पता चला है कि सीबीआई इसे लेकर गंभीर है और निकट भविष्य में बड़े स्तर पर कार्रवाई देखने को मिल सकता है. उल्लेखनीय है कि रामगढ़ में बेरोक-टोक अवैध कोयला कारोबार चल रहा है. गोला क्षेत्र में बजरंग, बरकासयाल में पतरातू निवासी प्रवीण साव और रामगढ़ क्षेत्र में विनोद व बुंदेला नामक व्यक्ति अवैध कोयला उत्खनन  कर फैक्टरियों तक पहुंचाने का काम कर रहा है.