अवैध खनन मामला : ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे सीएम के प्रेस सलाहकार
Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने समन भेजकर आज 16 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वो ईडी ऑफिस नहीं गये. हालांकि काफी देर तक ईडी के अधिकारी अभिषेक प्रसाद का इंतजार करते रहे. इससे पहले 15 जनवरी को ईडी ने ग्रिड कंसल्टेंट के आर्किटेक्ट विनोद सिंह और 11 जनवरी को साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वे दोनों भी ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. दूसरी तरफ झारखंड कैबिनेट की सचिव वंदना दादेल ने ईडी को पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी है कि वह राज्य सरकार के अफसरों को किस आधार पर पूछताछ के लिए समन कर रही है.