मोदी के आवास पर अहम बैठक, अमित शाह और जेपी नड्डा मौजूदगी में मंत्रिमंडल को लेकर मंथन

 New Delhi :  एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी के आवास पर आज शनिवार को अहम बैठक होने की खबर है. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा नेता शामिल हैं. जान लें कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की तैयारियां जारी है, राष्ट्रपति ने उन्हें सरकार बनाने को कहा है. वह रविवार शाम 5 बजे राष्‍ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण करेंगे.                                                       ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

            नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एनडीए के 14 सहयोगी दलों के 18 सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं

सूत्रों के अनुसार आज की बैठक में नये मंत्रिमंडल को लेकर मंथन किया जा रहा है. संभावना है कि पीएम मोदी के साथ एनडीए के 14 सहयोगी दलों के 18 सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों की मानें तो सात  कैबिनेट और 11 स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं, हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. कहा जा रहा है कि तेलुगू देशम पार्टी और जदयू को 2-2 और शिवसेना को एक कैबिनेट मंत्री पद मिलेगा. इसके अलावा एनसीपी,  एलजीपी और जेडीएस के कोटे से भी कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं.

किस दल को कौन सा मंत्रालय मिलेगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है

इससे पहले कल शुक्रवार रात भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के घर एनडीए गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई थी. बैठक में मंत्रालयों को लेकर मंथन किया गया.सूत्रों के हवाले से खबर है कि एनडीए की सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी, जनता दल युनाइटेड, जनता दल (सेक्युलर) समेत अन्‍य पार्टियों ने भाजपा के सामने अपनी डिमांड रख दी है. हालांकि, अभी किस दल को कौन सा मंत्रालय मिलेगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है. कल रविवार शाम  भव्य समारोह में पीएम मोदी और उनकी नयी कैबिनेट के सदस्य शपथ लेंगे. कांग्रेस के दिग्गज नेता प जवाहरलाल नेहरू के बाद मोदी तीन बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

एनडीए का नंबर 293 सीटों पर पहुंच गया है, विपक्षी इंडिया गठबंधन के पास 232 सीटें हैं

याद करें कि भाजपा ने 2014 में 282  और 2019 में 303 सीटें हासिल की थी,  इस बार 2024 में  272 के बहुमत से 32 कम यानी 240 सीटें जीती हैं.लेकिन भाजपा एनडीए सहयोगियों चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी की 16 सीटें, नीतीश कुमार की जेडीयू की 12 सीटों सहित अन्य दलों के सांसदों के समर्थन से बहुमत के आंकड़ा पार कर गयी है. एनडीए का नंबर 293 सीटों पर पहुंच गया है.. विपक्षी इंडिया गठबंधन के पास 232 सीटें हैं. [wpse_comments_template]