उलगुलान न्याय महारैली में शामिल होने वालों के लिए जरूरी खबर, देखें कहां होगी गाड़ियों की पार्किंग

Ranchi : रविवार को जेएमएम के नेतृत्व में INDIA गठबंधन के तत्वावधान में रांची के प्रभात तार मैदान में उलगुलान न्याय महारैली आयोजित की गई है. जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री समेत दूसरे राज्यों के अन्य नेताओं सहित झारखंड के विभिन्न जिलों से गठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ताओं के लाखों की संख्या में उपस्थित होने की संभावना है. जिसको लेकर रांची ट्रैफिक एसपी ने महारैली कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आनेवाली बसों का रूट लाइन और पार्किंग की व्यवस्था तय कर दी है.

देखें किस जिले के वाहनों को कहां से आना है और कहां वाहनों को करना है पार्क

जिला - गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, रामगढ़ एवं रांची स्थानीय (बेड़ो. ईटकी, रातू, कांके, मांडर, बुढ़मू, चान्हो, ओरमांझी) रूट लाइन - काठीटांड़ से रिंग रोड दलादली, नयासराय रिंग रोड होते हुए बलालौंग मोड़ से धुर्वा डैम होते हुए धुर्वा बस स्टैंड से बाएं पार्किंग - सखुआ बगान एवं आम बगान जिला - दुमका, देवघर, जामताडा, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज रूट लाइन - नेउरी रिंग रोड होते हुए रामपुर रिंग रोड होते हुए टुपुदाना से हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा पार्किंग - धुर्वा गोलचक्कर पूर्वी भाग जिला - हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह रूट लाइन - नेउरी रिंग रोड होते हुए रागपुर रिंग रोड होते हुए तुपुदाना चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा पार्किंग - धुर्वा गोल चक्कर पश्चिमी जिला - जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला- खरसावां, रांची स्थानीय (बुंडू, तमाड़, सिल्ली) रूट लाइन - श्रमपुर से रिंग रोड होते हुए तुपुदाना चौक से हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गाेलचक्कर पार्किंग - जवाहर स्टेडियम, धुर्वा जिला - सिमडेगा, खूंटी, गुमला रूट लाईन - रिंग रोड होते हुए तुपुदाना चौक से हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए जेएन कॉलेज मैदान पार्किंग - जेएन कॉलेज मैदान धुर्वा जिला - वीआईपी के छोटे वाहनों के लिए रूट लाईन - धुर्वा गोल चक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए मियां मार्केट के सामने से प्रभात तारा मैदान के दक्षिणी भाग पार्किंग - प्रभात तारा मैदान के दक्षिणी भाग में जिला - वीआईपी और मीडिया के छोटे वाहनों के लिए रूट लाइन - धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए मियां मार्केट के सामने संत थॉमस स्कूल के पास पार्किंग - संत थॉमस स्कूल के सामने इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/former-mp-kameshwar-baitha-resigns-from-rjd-will-contest-elections-from-palamu-on-bsp-ticket/">पूर्व

सांसद कामेश्वर बैठा का राजद से इस्तीफा, बसपा के टिकट पर पलामू से लड़ेंगे चुनाव!
[wpse_comments_template]