तूफान बिपरजॉय, भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ, केरल में 9 जून को मॉनसून देगा दस्तक!
क्या है मामला
देवघर जिला के नगर थाना क्षेत्र से 500 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने मछली व्यवसायी सुधाकर झा के घर जाकर उन पर हमला किया था. जहां मौके पर मौजूद उनकी सुरक्षा में लगे दो जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. इस जवाबी कार्रवाई में दोनों जवानों को गोली गयी. जहां गोली लगने से पुलिस के दोनों जवान की मौत हो गई थी. दोनों जवान साहिबगंज जिला के रहने वाले थे, एक का नाम रवि कुमार मिश्रा और दूसरे का संतोष यादव नाम था. घटना के बाद इन दोनों पुलिसकर्मियों सहित प्रभारी थानेदार केके कुशवाहा और एसआई संजीत कुमार की पिस्तौल-गोली के अलावा घटनास्थल से जब्त किए खोखे को सीलबंद कर जांच के लिए एफएसएल भेजा गया. मुठभेड़ के बाद 13 फरवरी को रांची से एफएसएल के डिप्टी डायरेक्टर डी प्रसाद व सीआईडी की 12 सदस्यीय टीम घटना की जांच के लिए देवघर पहुंची थी. बता दें कि इस कांड को लेकर तीन प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज है. पहला मामला पप्पू सिंह के पत्नी पुट्टी देवी, दूसरा मामला प्रभारी थाना प्रभारी केके कुशवाहा व तीसरा मामला मछली व्यवसायी सुधाकर सुमन की शिकायत पर दर्ज हुआ है. इसे भी पढ़ें -ओडिशा">https://lagatar.in/43-people-of-bihar-died-in-odisha-train-accident-disaster-management-department-tweeted-information/">ओडिशाट्रेन हादसे में बिहार के 43 लोगों की मौत, आपदा प्रबंधन विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी [wpse_comments_template]