परिवार ने मतिभ्रम की बात कही
बता दें कि हजारीबाग में बड़े पैमाने पर हो रहे धर्मांतरण के विरोध में विधायक मनीष जायसवाल मुखर हो गए हैं. शनिवार को उन्होंने दिग्वार पंचायत के चानो खूर्द पहुंच कर महेश हेम्ब्रोम की घर वापसी करायी. इस मौके पर परिवार ने मतिभ्रम होने की बात कह कर अपने पूर्वजों के सनातन धर्म में रहने की बात कही. विधायक करीब तीन घंटे तक चानो खूर्द और उसके आसपास के गांव गए. कई परिवारों से बातचीत की. इस दौरान विधायक ने लोगों से पूर्वजों के धर्म न छोड़ने की अपील की. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-tata-motors-workers-union-wrote-a-letter-for-the-bonus-negotiation-of-the-employees/143708/">टाटामोटर्स : कर्मचारियों की बोनस वार्ता के लिए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने प्रबंधन को लिखा पत्र
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
बता दें कि जिले में पदमा, इचाक, बड़कागांव, सदर प्रखंड, दारु, शहरी क्षेत्र के अमृत नगर और टाटीझरिया में जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले सामने आ रहे हैं. सदर विधायक ने धर्मांतरण मामले में जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. पूरे मामले में विधायक ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है. कहा कि सेवा के नाम पर धर्मांतरण नही होनें देंगे. दारु का पिपचो मिशन सेवा की आड़ में धर्मांतरण का कार्य कर रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. धर्मातंरित हो चुके परिवार एक साथ घर वापसी करेंगे. दिग्वार मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र मुर्मू के नेतृत्व में घर वापसी कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसे भी पढ़ें-बिष्टुपुर">https://lagatar.in/bistupur-ruchi-narendran-spoke-on-mobile-phone-security-todays-child-has-more-practical-knowledge-of-technology/144077/">बिष्टुपुर: मोबाइल फोन सुरक्षा पर रुचि नरेंद्रन बोली, आज के बच्चे को टेक्नोलॉजी का व्यवहारिक ज्ञान अधिक [wpse_comments_template]