निकायों ने ली 15वें वित्त आयोग की स्वीकृत राशि से कम योजनाएं, बची राशि के लिए मांगा गया प्रस्ताव
कार्ड के हिसाब से डीलरों को मिलता है आवंटन, कैसे दें बाहरी को राशन
दूसरे राज्य या जिला के कार्डधारक यदि रांची के किसी डीलर से राशन लेना चाहें, तो यह संभव नहीं है. डीलरों का कहना है कि वे उन्हीं लोगों को राशन देंगे, जिनका कार्ड उनकी दुकान से टैग है. ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना के तहत राशन देने का कोई सिस्टम यहां नहीं बनाया गया है. उनकी दुकान में जितने कार्डधारक हैं, उसी हिसाब से उन्हें खाद्यान्न का आवंटन मिलता है. ऐसे में दूसरे को राशन कैसे दिया जा सकता है. डीलर बाहर के कार्डधारकों को आपूर्ति शाखा जाकर नया कार्ड बनवाने की सलाह देकर भेज देते हैं. इसे भी पढ़ें -वकीलों">https://lagatar.in/effect-of-virtual-court-on-lawyers-fees-clients-wanting-to-pay-less-fees/93541/">वकीलोंकी फीस पर पड़ रहा वर्चुअल कोर्ट का असर, कम फीस देना चाह रहे हैं क्लाइंट
‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ में कहीं डिलीट शब्द नहीं - डीएसओ
जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो शब्बीर अहमद का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति कहीं हमेशा के लिए शिफ्ट होता है, तो वह पुराना राशन कार्ड डिलीट करवा ले और नयी जगह का राशन कार्ड बनवा ले. अगर कोई व्यक्ति या परिवार अस्थायी रूप से कहीं शिफ्ट हो रहा हो, तो उस स्थिति में हम ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ के तहत उन्हें राशन दिलवा सकते हैं. हालांकि अहमद कहते हैं कि ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ में कहीं डिलीट शब्द का इस्तेमाल नहीं है. जैसे अगर कोई हजारीबाग का कार्डधारी रांची से राशन उठाना चाहता है, तो ऐसा प्रवधान नहीं है कि उसे पुराना कार्ड डिलीट करवा कर नया बनवाना होगा. वह पुराने कार्ड से भी राशन उठा सकता है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-girls-body-found-hanging-from-fan-in-ananda-hotel-room-police-engaged-in-investigation/93547/">बोकारो: आनंदा होटल के कमरे में पंखे से झूलता मिला युवती का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
क्या है ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ स्कीम
देश भर में 9 अगस्त, 2019 से ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ स्कीम की शुरुआत की गयी थी. योजना के तहत राशन कार्डधारक चाहे वे किसी भी जिले या राज्य के हों, देश में कहीं भी पीडीएस दुकान से अपने हिस्से का राशन ले सकते हैं. इस योजना से 23 राज्यों के 67 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाने की बात कही गयी थी. मार्च 2021 तक इस स्कीम से 100 प्रतिशत लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था. इसे भी पढ़ें -Khatron">https://lagatar.in/new-promo-of-khatron-ke-khiladi-11-released-nikki-tamboli-was-seen-screaming-in-a-stunt/93510/">KhatronKe Khiladi 11 का नया प्रोमो रिलीज, स्टंट में चीखती चिल्लाती नजर आयी निक्की तंबोली [wpse_comments_template]