तालिबान में सरकार बनाने को लेकर सिर फुटव्वल, हक्कानी गुट ने चलायी गोली, मुल्ला अब्दुल गनी बरादर घायल!

NewDelhi : अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद संगठन में सिर फुटव्वल होने की खबर है.  जानकारी सामने आयी है कि हक्कानी नेटवर्क के नेता अनस हक्कानी और खलील हक्कानी की तालिबान के नेता मुल्ला बरादर और मुल्ला याकूब के साथ झड़प हो गयी है.   बताया जाता है कि हक्कानी नेटवर्क सरकार में बड़ी हिस्सेदारी और रक्षा मंत्री का पद मांग रहा है, जबकि तालिबान यह सब देने को तैयार नहीं है.  इसी कारण दोनों में सरकार को लेकर सहमति नहीं बना पा रही है.  पंजशीर ऑब्जर्वर और NFR की रिपोर्ट्स के अनुसार उनके  झगड़े में गोली चल गयी,  जिसमें बरादर घायल हो गया. इसे भी पढ़ें : तालिबान">https://lagatar.in/taliban-desperate-for-money-looking-towards-china-with-hopeful-eyes-said-china-is-like-a-pass-for-us/">तालिबान

पैसों पैसों के लिए मोहताज, चीन की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा, कहा, चीन हमारे लिए PASS की तरह

मुल्ला बरादर पाकिस्तान में इलाज करा रहा है

हालांकि, दोनों ही दावों की पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मुल्ला बरादर अब पाकिस्तान में इलाज करा रहा है.  इसी कारण सरकार के गठन के ऐलान टाल दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान चाहता है कि तालिबानी सरकार में हक्कानी नेटवर्क को अहम पद मिले.   इसके जरिए वह अफगानिस्तान की सेना को नये सिरे से खड़ा करना चाहता है. CNN-न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के काबुल पहुंचने के पीछे एक बड़ा कारण यह है कि वह क्वेटा शूरा के मुल्ला याकूब, मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और हक्कानी नेटवर्क के बीच मतभेद खत्म करना चाहते हैं, मुल्‍ला बरादर तालिबान का नंबर दो नेता है और दोहा में राजनीतिक कार्यालय का अभी प्रमुख है. उसका पूरा नाम मुल्ला अब्दुल गनी बिरादर है. बताया जाता है कि  20 साल बाद वह पहली बार अफगानिस्‍तान पहुंचा है. इसे भी पढ़ें : आरएसएस">https://lagatar.in/rss-slams-it-company-infosys-termed-anti-national/">आरएसएस

 ने आईटी कंपनी Infosys पर हल्ला बोला, राष्‍ट्रविरोधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग की सहयोगी करार दिया

ईरान ने अफगानिस्तान में जनता द्वारा चुनी हुई सरकार बनाने की अपील की

अफगानिस्तान के पंजशीर पर तालिबान कब्जा  नहीं कर पा रहा है. पंजशीर के विद्रोही बलों का दावा है कि वह अब तक करीब 600 तालिबान लड़ाकों को ढेर कर चुके हैं.  स्पुतनिक न्यूज के अनुसार विरोधी बलों के प्रवक्ता फहीम दशती ने ट्वीट कर कहा,  पंजशीर के अलग-अलग जिलों में सुबह से लगभग 600 तालिबान आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया है. 1000 से अधिक तालिबानियों को पकड़ लिया गया है या वे सरेंडर कर चुके हैं. खबर है कि ईरान ने अफगानिस्तान में जनता द्वारा चुनी हुई सरकार बनाने की अपील की है. ईरान ने उम्मीद जताई है कि अफगानिस्तान के सफल भविष्य के लिए चुनाव बेहद जरूरी हैं और इससे देश में शांति बहाल की जा सकेगी.  ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने मीडिया से कहा कि अफगानिस्तान में एक ऐसी सरकार बननी चाहिए जो लोगों के वोटों और इच्छा से चुनी गयी हो.

ISI के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद काबुल पहुंचे

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के गठन की कोशिशों के बीच शनिवार को काबुल पहुंचे.  जनरल हमीद ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा, अफगानिस्तान में सब कुछ ठीक हो जायेगापाकिस्तान ऑब्जर्वर अखबार के अनुसार  इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हमीद के नेतृत्व में पाकिस्तानी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल तालिबान से चर्चा के लिए काबुल पहुंचा है . सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, इसमें हमीद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते नजर आ रहे  हैं. पत्रकार ने पूछा, क्या आप तालिबान के सीनियर लोगों के साथ बैठक करेंगे. इसपर आईएसआई चीफ ने कहा, ये स्पष्ट नहीं है. इसके बाद जनरल हमीद अफगानिस्तान में काबुल के राजदूत मंसूर अहमद खान की ओर से देखने लगे, जो उनके पास खड़े थे. जब तक खान कुछ कहते, पत्रकार ने दूसरा सवाल पूछ लिया.     [wpse_comments_template]