इसे भी पढ़ें : तालिबान">https://lagatar.in/taliban-desperate-for-money-looking-towards-china-with-hopeful-eyes-said-china-is-like-a-pass-for-us/">तालिबानGunfire last night in Kabul was a power struggle between two senior Taliban leaders. Forces loyal to Anas Haqqani and Mullah Baradar fought over a disagreement on how to resolve the #Panjshir">https://twitter.com/hashtag/Panjshir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Panjshir
">https://t.co/LorfFtJJuG">pic.twitter.com/LorfFtJJuG
situation. Mullah Baradar was reportedly injured and is receiving treatment in Pakistan. pic.twitter.com/LorfFtJJuG
— Panjshir Observer (@PanjshirObserv) September">https://twitter.com/PanjshirObserv/status/1433965399003983873?ref_src=twsrc%5Etfw">September
4, 2021
पैसों पैसों के लिए मोहताज, चीन की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा, कहा, चीन हमारे लिए PASS की तरह
मुल्ला बरादर पाकिस्तान में इलाज करा रहा है
हालांकि, दोनों ही दावों की पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मुल्ला बरादर अब पाकिस्तान में इलाज करा रहा है. इसी कारण सरकार के गठन के ऐलान टाल दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान चाहता है कि तालिबानी सरकार में हक्कानी नेटवर्क को अहम पद मिले. इसके जरिए वह अफगानिस्तान की सेना को नये सिरे से खड़ा करना चाहता है. CNN-न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के काबुल पहुंचने के पीछे एक बड़ा कारण यह है कि वह क्वेटा शूरा के मुल्ला याकूब, मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और हक्कानी नेटवर्क के बीच मतभेद खत्म करना चाहते हैं, मुल्ला बरादर तालिबान का नंबर दो नेता है और दोहा में राजनीतिक कार्यालय का अभी प्रमुख है. उसका पूरा नाम मुल्ला अब्दुल गनी बिरादर है. बताया जाता है कि 20 साल बाद वह पहली बार अफगानिस्तान पहुंचा है. इसे भी पढ़ें : आरएसएस">https://lagatar.in/rss-slams-it-company-infosys-termed-anti-national/">आरएसएसने आईटी कंपनी Infosys पर हल्ला बोला, राष्ट्रविरोधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग की सहयोगी करार दिया