Medininagar: पाटन प्रखंड के चन्दया बाजार में न्यू संगम मीना बाजार का उद्घाटन किशुनपुर पंचायत की मुखिया सुमन गुप्ता ने फीता काटकर नारियल फोड़ कर किया. बताया गया कि मीना बाजार में झूला, ब्रेक डांस, जंपिंग समेत बच्चों के मनोरंजन के लिए काफी कुछ लगाया गया है. इससे यहां आनेवाले बच्चों का पूरा मनोरंजन होगा. मौके पर रजनीकांत उपाध्याय, विनोद प्रजापति, लव सोनी, राजू मेहता, जीतू रजक, युगल प्रजापति, ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल रणजीत, सारण पांडे, सत्येंद्र,ज्योति, शाह जहां, राकेश, निशा व चंदन समेत आईपी विद्यालय के छात्र मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/some-people-are-trying-to-become-leaders-of-hindus-by-inciting-religious-controversies-mohan-bhagwat/">
कुछ लोग धार्मिक विवादों को भड़काकर हिंदुओं के नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं : मोहन भागवत