फेसलेस असेसमेंट में गड़बड़ी के आरोप में इनकम टैक्स अफसर गिरफ्तार

Ranchi: सीबीआई ने फेसलेस असेसमेंट में गड़बड़ी करने के आरोप मे इनकम टैक्स डिप्टि कमिशनर विजेंद्र और दिनेश कुमार अग्रवाल नामक निजी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सीबीआई के फेसलेस असेसमेंट में गड़बड़ी करने से संबंधित एक शिकायत मिली थी. सीबीआई ने इस शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. जांच के दौरान छह फरवरी को दिल्ली, मुंबई, चंपारण और बेंगलुरू सहित अन्य ठिकानों पर छापा मारा था. छापामारी के दौरन मिले दस्तावेज सहित अन्य चीजों से इस बात के सबूत मिले थे कि आयकर अधिकारी कुछ लोगों के साथ साजिश रच कर फेसलेस असेसमेंट में भी गड़बड़ी कर रहे हैं. साथ ही इसके बदले अनुचित लाभ ले रहे हैं. केंद्र सरकार ने फेसलेस असेसमेंट की शुरूआत गड़बड़ी से बचने के लिए की थी. लेकिन सुनियोजित साजिश के तहत इसमें भी गड़बड़ी की जा रही है. फेसलेस असेसमेंट के दौरान किसी कंपनी को रिटर्न का असेसमेंट करने वाला अधिकारी और कंपनी को लोग एक दूसरे को चेहरे से नहीं देख पाते हैं. साथ ही इस बात का भी पता नहीं चलता है कि कौन अधिकारी असेसमेंट कर रहा है. लेकिन छापामारी के दौरान मिले सबूत से इस बात की पुष्टि हुई की फेसलेस असेसमेंट के दौरान गड़बड़ी की जा रही है. गड़बड़ी से संबंधित सबूत मिलने के बाद सीबीआई ने शुक्रवार को इनकम टैक्स डिप्ट कमिशन विजेंद्र को गिरफ्तार किया. वह 2015 बैच का आइआरएस अधिकारी है. गिरफ्तार अभियुक्तों को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जायेगा. इसे भी पढ़ें- अमित">https://lagatar.in/amit-shah-told-cms-of-all-states-to-throw-out-pakistanis/">अमित

शाह ने सभी राज्यों के CM से कहा, पाकिस्तानियों को बाहर निकालें