हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, बोगस खर्च दिखाने का आरोप

LagatarDesk : हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के कई ठिकानों पर बुधवार को इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. जानकारी के अनुसार, पवन मुंजाल के घर और गुरुग्राम स्थित ऑफिस पर आईटी की टीम सुबह से सर्च अभियान चला रही है. मुंजाल पर अपने खातों में बोगस खर्च दिखाने का आरोप है.

कुछ अन्य बड़े अधिकारियों के ठिकानों पर भी चल रहा सर्च अभियान

बताया जा रहा है कि आईटी की टीम को जो संदेहास्पद खर्च मिले हैं उसमें कुछ इनहाउस कंपनियों के भी हैं. माना जा रहा है कि यह छापेमारी अभी आगे भी जारी रहने वाली है. पवन मुंजाल के घर और दफ्तर के अलावा कंपनी के कुछ अन्य बड़े अधिकारियों से जुड़े परिसरों पर भी एकसाथ छापेमारी चल रही है. इसे भी पढ़े : रामनवमी,">https://lagatar.in/ruckus-of-bjp-mlas-over-parliamentary-affairs-ministers-statement-regarding-ram-navami-sarhul-procession-ruling-party-surrounded-the-opposition/">रामनवमी,

सरहुल जुलूस को लेकर संसदीय कार्य मंत्री के बयान पर भाजपा विधायकों का हंगामा, सत्ता पक्ष ने विपक्ष को घेरा

हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 2 फीसदी लुढ़के

बता दें कि जैसे ही हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन के घर और ऑफिस में छापेमारी की खबर आयी. कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 2 फीसदी गिरकर 2380 रुपये के नीचे आ गया है. बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़े : गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-old-man-murdered-by-thrashing-anothers-condition-critical-police-engaged-in-investigation/">गढ़वा

: पीट-पीटकर वृद्ध की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

40 से ज्यादा देशों में कंपनी का है कारोबार

बता दें कि हीरो मोटकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. 40 से ज्यादा देशों में इसका कारोबार है. हीरो मोटकॉर्प एशिया, अफ्रीका, अमेरिका जैसे कई देशों में भी मौजूद है. हीरो मोटोकॉर्प के पास ग्लोबल बेंचमार्क वाले 8 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं. इनमें से 6 भारत में हैं. जबकि कोलंबिया और बांग्लादेश में 1-1 प्लांट हैं. घरेलू मोटर साइकिल बाजार में इस कंपनी के पास 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है. इसे भी पढ़े : Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-kanganas-name-has-been-associated-with-these-actors/">Birthday

Special : इन एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है कंगना रनौत का नाम, 35 साल की उम्र में भी हैं कुंवारी [wpse_comments_template]