इंडिया गठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र, सात गारंटी का किया वादा

Ranchi: इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इसमें सात गारंटी का वादा किया गया है. यह घोषणा पत्र कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम हेमंत सोरेन, राजद के प्रभारी जयप्रकाश यादव, माले नेता शुभेंदू सेन की उपस्थिति में जारी किया गया. इसे भी पढ़ें -पत्थरबाज">https://lagatar.in/stone-pelters-have-gone-on-the-journey-of-ram-naam-satya-hai-yogi/">पत्थरबाज

राम नाम सत्य है की यात्रा में जा चुके हैं : योगी

ये है इंडिया गठबंधन की सात गारंटी

• 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित. • मंईयां सम्मान की दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के तहत 2,500 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी. • एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित. साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन के लिए संकल्पित. • राशन वितरण 7 केजी प्रत्ति व्यक्ति किया जाएगा. साथ ही, गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को 450 रुपए में दिया जाएगा. • झारखंड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी और रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा. 15 लाख एक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. • राज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग मेडिकल कॉलेजऔर यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयो में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा. • धान के एमएसपी को 2400 रुपए से बढ़ाकर 3200 रुपए करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी. इसे भी पढ़ें - भाजपा">https://lagatar.in/bjp-does-not-want-the-tribal-and-dalit-families-of-the-state-to-get-their-respect-and-rights-hemant-soren/">भाजपा

नहीं चाहती कि राज्य के आदिवासी व दलित परिवारों को उनका सम्मान व अधिकार मिले: हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]