भारत का असीम मुनीर पर पलटवार, POK खाली करे पाकिस्तान, हिंदुओं और कश्मीर को लेकर दिया था विवादित बयान

NewDelhi : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख पर हमलावर होते हुए आज कहा, कश्मीर(POK) भारत का अभिन्न अंग है. उसे पाकिस्तान के अवैध कब्जे से मुक्त कराना है. जान लें कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने अपने एक बयान में कश्मीर और हिंदुओं को लेकर विवादित बयान दिया था. असीम मुनीर ने भारत विभाजन की टू-स्टेट की आधारशिला पर जोर देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने महसूस किया कि हम हिंदुओं से जीवन के हर क्षेत्र में अलग हैं. हमारे धर्म, रीति-रिवाज, परम्पराएं, विचार, और महत्त्वाकांक्षाएं सब अलग हैं. कहा कि यही विचार भारत के विभाजन का कारण थे. इस क्रम में असीम मुनीर ने कश्मीर को जुगुलर वेन(Jugular vein) करार दिया था. बता दें कि जुगुलर वेन शरीर में नसों के नेटवर्क को कहा जाता है जो ब्लड सर्कुलेशन को दिमाग से दिल तक पहुंचाने का काम करता है. जुगुलर वेन के बहाने मुनीर ने पाकिस्तान और कश्मीर की तुलना करने की कवायद की, लेकिन भारत ने करारा जवाब देते हुए कहा, कोई भी विदेशी चीज कैसे जुगुलर वेन में हो सकती है. रंधीर जायसवाल प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि विदेशी चीज कैसे जुगुलर वेन में हो सकती है...कहा कि यह भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है. पाकिस्तान के साथ इसका एकमात्र संबंध अवैध कब्जे के इलाकों को छोड़ना है. MEA जायसवाल ने पाकिस्तान से अवैध कब्जे वाले POK को खाली करने की मांग की. बता दें कि भारत पहले भी संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दावों को कई बार खारिज कर चुका है, लेकिन पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा हा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने मेहुल चोकसी को भारत लाने के सवाल पर कहा, वह अभी बेल्जियम पुलिस की हिरासत में है. कहा, कि हमारे प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. हम उसके प्रत्यर्पण के लिए बेल्जियम के संपर्क में हैं. इसे भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/vice-president-expressed-concern-said-courts-cannot-order-the-president-article-142-nuclear-missile-in-the-hands-of-sc/">उपराष्ट्रपति

ने चिंता जताई, कहा, अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं… SC के हाथ में अनुच्छेद 142 न्यूक्लियर मिसाइल