पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के मुजफ्फरबाद और हट्टियन बाला के इलाकों में बाढ़ जेसी स्थिति है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान ने आपातकाल की घोषणा कर दी है. मस्जिदों से सतर्क रहने का ऐलान किया जा रहा है.उल्लेखनीय है कि पहलगाम घटना के बाद भारत ने सिंधु नदी समेत छह नदियों का पानी पाकिस्तान जाने से रोकने का ऐलान किया है. लेकिन पाकिस्तानी मीडिया ने आज (27 अप्रैल) झेलम नदी में पानी छोड़ने की रिपोर्ट की है.
भारत ने झेलम नदी में पानी छोड़ा, पाक के कई इलाकों में बाढ़, आपातकाल
Lagatar Desk Ranchi: पहलगाम घटना के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच रविवार की सबसे बड़ी खबर यह है कि पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि भारत ने अनंतनाग क्षेत्र से झेलम नदी में पानी छोड़ दिया है. पानी छोड़ने से पहले किसी तरह की सूचना नहीं दी. इस कारण झेलम नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है.