फेडरल बैंक के फैसले से सहमा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, निवेशकों के डूबे 5.93 लाख करोड़
LagatarDesk : अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने 18 दिसंबर को फेड रेट में 0.25 फीसदी कटौती करने का ऐलान किया. यह लगातार तीसरी बार था, जब फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) ने इसमें कटौती की है. इसका असर अमेरिका के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजारों में भी देखने को मिला. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार खुलते ही बिखर गया. गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही भारी गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्स में 1100 अंक से ज्यादा टूटकर खुला. जबकि निफ्टी भी 400 अंक से ज्यादा गिरकर ओपन हुआ. हालांकि थोड़े देर बाद शेयर बाजार में थोड़ी नरमी देखी गयी. लेकिन फिर भी बाजार लाल निशान पर ही कारोबार कर रहा है. नौ बजकर 59 मिनट पर सेंसेक्स 804.41 अंकों की गिरावट के साथ 79377.79 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 237.65 अंक फिसलकर 23961.2 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है. https://twitter.com/PTI_News/status/1869603593315311794