भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 23 साल बाद वनडे सीरीज में इंग्लैंड को उसी के घर में दी शिकस्त

LagatarDesk : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा है. महिला टीम ने 23 साल बाद वनडे सीरीज में इंग्लैड को हराया. सबसे खास बात यह है कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में शिकस्त दी है. हरमनप्रीत की कप्तानी में महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ कैंटबरी में खेला गया दूसरा मुकाबला जीता. इससे पहले 1999 में भारत को अंजुम चोपड़ा की कप्तानी में 2-1 से जीत मिली थी.

इंग्लैंड की महिला टीम को 88 रनों के बड़े अंतर से हराया 

बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम को 88 रनों से परास्त किया. इसी के साथ टीम इंडिया ने तीनों मैचों में 2-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. जबकि 21 सितंबर (बुधवार) को खेले गये दूसरे मैच में इंग्लैंड की महिला टीम को बड़े अंतर से शिकस्त दी. इसे भी पढ़ें :  कांग्रेस">https://lagatar.in/notification-issued-for-the-election-of-congress-president-nominations-can-be-filed-from-september-24-to-30/">कांग्रेस

अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 24 से 30 सितंबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 334 रन का दिया था टारगेट

गौरतलब है कि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को टॉस में हराया और पहले बैटिंग की. भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 333 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसमें हरमनप्रीत कौर ने 111 गेंदों पर 143 रनों की शतकीय पारी खेली.  वहीं हरलीन देओल ने 58 रनों की आतिशी पारी खेली.  भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 334 रनों का टारगेट दिया. इसमें इंग्लैंड टीम ने 44.2 ओवर में 245 रन बनाकर ही ढेर हो गयी. केवल डेनिले वाइट ने 65 रनों की पारी खेली. वहीं भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसे भी पढ़ें :  हेट">https://lagatar.in/talk-show-full-of-hate-speech-on-the-radar-of-supreme-court-said-it-is-the-responsibility-of-the-anchor-to-stop-it/">हेट

स्पीच से भरे टॉक शो सुप्रीम कोर्ट के रडार पर, कहा, इसे रोकना एंकर की जिम्मेदारी, सरकार आंखें मूंदकर क्यों बैठी है…

हरमनप्रीत कौर को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच

हरमनप्रीत कौर ने 111 गेंदों पर 143 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 18 चौके जमाए. हरमन का स्ट्राइक रेट 128.83 का रहा. यह वनडे क्रिकेट में उनका 5वां शतक रहा.  हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड में वनडे में शतक लगाने वाली एशिया की पहली कप्तान भी बनीं. मैच में हरमनप्रीत कौर को ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इसे भी पढ़ें :  RJD">https://lagatar.in/rjds-babas-advice-to-nitish-kumar-hand-over-the-cms-chair-to-tejashwi-take-retirement/">RJD

के बाबा की नीतीश कुमार को सलाह, सीएम की कुर्सी तेजस्वी को सौंप, ले लें संन्यास
[wpse_comments_template]