पाकिस्तान के शिव मंदिर में पूजा करने जा सकेंगे भारतीय,112 तीर्थयात्रियों को वीजा

New delhi :  पाकिस्तान के एक शिव मंदिर में भारतीय पूजा करने जा सकेंगे. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में हिन्दू श्रद्धालु जिस मंदिर में पूजा करने जाएंगे उसके लिए पाकिस्तान सरकार ने 112 भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा जारी कर दिया है. तीर्थयात्री 17 से 23 दिसंबर तक श्री कटास राज मंदिर, जिन्हें किला कटास या कटास मंदिरों के परिसर के रूप में भी जाना जाता है, का दौरा करेंगे. कहा जाता है कि इस मंदिर में शिव के आंसू गिरे थे. नयी दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग ने ट्वीट कर यह  जानकारी दी. मालूम हो कि पाकिस्तान में मौजूद हिन्दू मंदिर के बारे में जिसकी पूजा करने भारतीय श्रद्धालु पाकिस्तान जाते रहते हैं. [wpse_comments_template]