Lagatar Desk : भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीमा पर शांति बहाली की दिशा में सीजफायर की पहल हुई हो, लेकिन आतंकी हमलों और पाकिस्तान की हरकतों के खिलाफ भारत का सख्त रवैया बरकरार है. एक तरफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई जारी है, तो दूसरी ओर भारत आर्थिक मोर्चे पर भी पाकिस्तान को घेरने में जुटा है. अब इस दिशा में सरकार ने पाकिस्तानी झंडों और उत्पादों की भारत में ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने अमेजॉन, फ्लिपकार्ट समेत कई ई-कॉमर्स कंपनियों को पाकिस्तानी झंडों और उससे संबंधित सामान की बिक्री को लेकर नोटिस भेजा है. सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया गया है कि वे ऐसी सभी सामग्री को तुरंत हटा दें और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करें. साथ ही चेतावनी दी गयी है कि ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्टर प्रह्लाद जोशी ने अपने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है. https://twitter.com/JoshiPralhad/status/1922662498034995218
ऑपरेशन सिंदूर में 9 ठिकानें तबाह, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया और करीब 100 आतंकियों को मार गिराया गया. इससे पहले भारत ने सिंधु जल संधि को भी आंशिक रूप से निलंबित कर पाकिस्तान पर `वॉटर स्ट्राइक` किया था. इसे भी पढ़ें : J&K">https://lagatar.in/jk-encounter-with-security-forces-in-tral-3-jaish-terrorists-killed/">J&K
: त्राल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, जैश के 3 आतंकी ढेर बॉयकॉट पाकिस्तान, तुर्किए और अजरबैजान की मुहिम तेज पाकिस्तान के खिलाफ चल रही मुहिम अब उन देशों तक भी पहुंच गयी है, जो खुले या परोक्ष रूप से उसका समर्थन कर रहे हैं. व्यापारियों और नागरिकों ने `बॉयकॉट तुर्किए` जैसे अभियान तेज कर दिये हैं. कुछ ट्रैवल एजेंसियों ने तुर्किए और अजरबैजान के टूर पैकेज रद्द कर दिये हैं, जिससे इन देशों की पर्यटन अर्थव्यवस्था को सीधा नुकसान पहुंचा है. EaseMyTrip जैसे प्लेटफॉर्म्स ने "Nation First, Business After" का नारा देते हुए ऐसी यात्राओं से बचने की अपील की है. वहीं MakeMyTrip के आंकड़ों के अनुसार, तुर्की और अजरबैजान की बुकिंग्स में 60% की गिरावट और कैंसिलेशन में 250% की वृद्धि देखी गयी है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/a-bus-going-from-bihar-to-delhi-caught-fire-5-passengers-burnt-alive/">बिहार
से दिल्ली जा रही बस में लगी आग, 5 यात्री जिंदा जले