पटना एम्स में स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल, झारखण्ड के पहले व्यक्ति बने समाजसेवी अंकित राजगढ़िया

Dhanbad : धनबाद कतरास गढ़ के समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने देशहित में अपना योगदान दिया है. उन्होंने सोमवार को पटना एम्स में तीसरे और अंतिम चरण के वैक्सीन ट्रायल में भाग लेकर झारखण्ड के पहले शख्स होने का गौरव हासिल किया. इससे पहले पटना एम्स में कागजी प्रक्रिया को पूरी करते हुए अंकित राजगढ़िया ने सभी बातों में देशहित में साथ खड़े रहने की बात कही और योगदान दिया. [caption id="attachment_9995" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/cd857b45-d5c8-4760-b464-957ac86711c8-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> समाजसेवी अंकित राजगढ़िया[/caption] इसे भी पढ़ें- एक">https://lagatar.in/only-100-people-will-be-able-to-survive-in-a-day-know-what-is-the-new-guideline-on-the-corona-vaccine/9613/">एक

दिन में सिर्फ 100 लोगों को ही लगेगा टिका, जानें कोरोना वैक्सीन पर क्या है नयी गाइडलाइन पटना एम्स द्वारा दिये गए फॉर्म में सभी बातों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि शरीर पर इसका क्या असर पड़ सकता है और कोई जरूरी नहीं कि नुकसान हो, यह महज एक जानकारी है. अंकित राजगढ़िया ने यह भी बताया कि आज देशहित में स्वदेशी वैक्सीन के ट्रायल में योगदान देकर खुद को सौभाग्यशाली समझ रहे हैं ओर उम्मीद करते हैं कि स्वदेशी वैक्सीन देश में जल्द आएगा और भारत ही नहीं विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमित देशों के लोगों के लिए उपलब्ध हो पायेगा. इसे भी पढ़ें- धनबादः">https://lagatar.in/dhanbad-health-department-special-preparations-for-maintenance-of-corona-vaccine/9586/">धनबादः

कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव को लेकर स्वास्थ विभाग की विशेष तैयारी उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने के बाद सभी को दो डोज लेने होंगे. पहला वैक्सीन लेने के ठीक  27 दिन बाद दूसरा डोज लेना अनिवार्य होगा. अंकित राजगढ़िया के इस योगदान से उनके परिवार में उनकी माँ, भाई और दोस्त सभी लोग काफी खुश हैं. इसे भी पढ़ें- सावधान!">https://lagatar.in/careful-criminals-can-sell-fake-corona-virus-vaccine-on-the-internet-interpol-orange-alert-issued/7691/">सावधान!

इंटरनेट पर नकली कोरोना वायरस वैक्सीन बेच सकते हैं अपराधी,इंटरपोल का ऑरेंज अलर्ट जारी