Ranchi:देशभर में कोरोना का दूसरा लहर तेजी से पांव पसार रहा है. रांची सहित झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. 4-5 अप्रैल से रांची सहित राज्यभर में संक्रमितों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई. हर दिन लगभग आंकड़ों में 100 से 150 मरीजों की वृद्धि देखी जा रही है. इसके साथ ही मृत्यु दर भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्थिति काफी भयावह है. हॉस्पिटल में बेड कम पड़ रहे हैं. शमशान घाटों पर संक्रमित शव की कतारें बढ़ रही हैं. न केवल रांची जिले में बल्कि राज्य में डॉक्टर्स की कमी हो रही है. राज्य सरकार ने कोरोना विस्फोट पर काबू पाने के लिए डॉक्टर्स से स्वेच्छापूर्ण सेवा देने की अपील की है.
रिटायर्ड डॉक्टर्स से मदद की अपील
रांची जिले में प्रशासन ने सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ लड़ने के लिए सभी डॉक्टर्स से स्वेच्छापूर्ण मदद मांगी है. इसके लिए उन्होंने वर्तमान में प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर्स के साथ ही रिटायर्ड डॉक्टर्स से मदद की अपील की है. उन्होंने सभी सरकारी और प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर्स के साथ पारामेडिकल कर्मियों से भी इस कठिन परिस्थिति में साथ देने की अपील की है. ताकि जिले में जल्द से जल्द संक्रमण काबू में किया जा सके. अपनी सेवा देने के लिए कोई भी इच्छुक डॉक्टर प्रशासन से इस 9693292889 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.