बिजली वितरण निगम की पहल, वाट्सएप नंबर 9431135503 पर मिलेगी बिल की अपडेट

Ranchi: झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम ने बिजली उपभोक्ताओं को एक अहम सुविधा उपलब्ध कराई है. निगम ने एक व्हाट्सएप नंबर 9431135503 जारी किया है, जिससे बिजली बिल की अद्यतन जानकारी मिलेगी. साथ ही किसी भी तरह की समस्या होने पर टॉल फ्री नंबर 1912 के अलावा 18003456570 और 0651-2710002 पर संपर्क किया जा सकता है. बताते चलें कि वितरण निगम सितंबर से नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है.इसके तहत स्मार्ट मीटर प्रीपेड हो जाएंगे. इसे भी पढ़ें -पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-ministers-bad-words-will-break-the-fingers-pointing-at-mamata-banerjee/">पश्चिम

बंगाल के मंत्री के बिगड़े बोल…ममता बनर्जी पर उठाई जाने वाली उंगलियां तोड़ देंगे…  

उपभोक्ताओं से मोबाइल अपडेट करने का आग्रह

बिजली वितरण निगम ने राज्यभर के बिजली उपभोक्ताओं से अपने मोबाइल को अपडेट करने का आग्रह किया है. अगर किसी तरह की समस्या हो, तो उपभोक्ता अपने नजदीक के बिजली ऑफिस में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिए बिजली से जुड़ी समस्याओं की जानकारी मिल सकेगी.

क्या चल रहा है वितरण निगम का प्रोजेक्ट

• रांची और धनबाद में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. • रांची में अब तक लगभग 2.61 लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. • धनबाद में लगभग 27 हजार प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. • अब नई बिलिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्रीपेड मोड में काम करेगा. • वितरण निगम की तरफ से उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन कटने से पहले एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध बैलेंस की जानकारी मिलेगी. इसे भी पढ़ें -ट्रेनी">https://lagatar.in/trainee-doctor-rape-and-murder-case-accused-sanjay-roy-will-undergo-polygraphy-test/">ट्रेनी

डॉक्टर बलात्कार और हत्या मामले के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा
[wpse_comments_template]