आईएनएस कोच्ची ने तेल के टैंकर पर सवार 22 भारतीय समेत 30 क्रू मेंबर को बचाया, हूती विद्रोहियों ने दागी थी मिसाइलें

Mumbai : 26 अप्रैल को अरब सागर में भारतीय नौसेना के आईएनएस कोच्ची द्वारा पनामा के झंडे वाले कच्चे तेल के टैंकर एमवी एंड्रोमेडा स्टार (MV Andromeda Star) को रेस्क्यू किये जाने की खबर है. हूती विद्रोहियों ने इस कच्चे तेल के टैंकर पर मिसाइल दागी थी. इस टैंकर पर 22 भारतीय समेत 30 क्रू मेंबर सवार थे. हमले के बाद टैंकर ने तुरंत इमरजेंसी मदद मांगी. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette">

नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हूती विद्रोहियों ने यमन से तीन एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागी

टैंकर के सबसे निकट मौजूद रहा भारतीय नौसेना का आईएनएस कोच्ची तुरंत हरकत में आया और उसे समर्थित हूती विद्रोहियों से छुड़ाया. इस घटना को लेकर अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने यमन से तीन एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागी. उनका निशाना लाल सागर में मौजूद व्यवसायिक पोत माइशा और एमवी एंड्रोमेडा स्टार था. जानकारी सामने आयी है कि एमवी एंड्रोमेडा स्टार पनामा के झंडे वाला जहाज है, जिसका संचालन सेशेल्स करता है.

हूती विद्रोहियों की मिसाइल से जहाज पर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

सूत्रों के अनुसार हूती विद्रोहियों की मिसाइल से जहाज पर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. मदद मांगे जाने पर भारतीय नौसेना का स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर INS Kochi टैंकर को बचाने पहुंच गया. इस क्रम में नौसैनिक हेलिकॉप्टर से आसमान से रेकी की गयी और अंतत: एमवी एंड्रोमेडा स्टार के क्रू मेंबर्स को रेस्क्यू कर लिया गया. नौसेना ने बताया कि 22 भारतीय समेत सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. जहाज को उसकी अगली यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया है.

आईएनएस कोच्ची की ताकत क्या है

INS Kochi कोलकाता क्लास का दूसरा स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर है जो 2015 से नौसेना में तैनात है. 7500 टन डिस्प्लेसमेंट वाले इस जंगी जहाज की लंबाई 535 फीट, बीम 57 फीट की है. इसकी अधिकतम गति 56 km/hr है. INS Kochi तीन तरह के इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर और डेकॉय सिस्टम से लैस है. इस पर 32 बराक-8 और 16 ब्रह्मोस मिसाइल लगी हुई है. इस पर दो सी किंग या ध्रुव हेलिकॉप्टर तैनात किये जा सकते हैं, [wpse_comments_template]