रांची: डीसी ने मंईयां सम्मान योजना के शिविरों का किया निरीक्षण

Ranchi: झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर रांची जिला के विभिन्न पंचायत, वार्ड एवं आंगनबाड़ी में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने नामकुम प्रखंड के खिजरी पंचायत भवन, प्रज्ञा केंद्र नामकुम, ललखटंगा, रांची शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 49, 45, दर्जी मोहल्ला, सेठ सीता राम विद्यालय डोरंडा, बिहार क्लब में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने योजना अंतर्गत आवेदन प्राप्त करने और पोर्टल में अपलोड करने की प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर मिश्रा भी मौजूद थे.

पोर्टल में एंट्री के समय सतर्कता बरतें वीएलई

डीसी ने वीएलई के पास जाकर आवेदन पोर्टल में अपलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि आज से योजना अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को और आसान कर दिया गया है. अब ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं. योजना के लाभ के लिए अब सिर्फ 4 दस्तावेज़ की आवश्यकता है. एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार, बैंक पासबुक और राशन कार्ड की छायाप्रति की जरूरत है. राशन कार्ड में नाम नहीं होने पर आवेदिका के पिता, पति का राशन कार्ड मान्य होगा. उन्होंने बताया कि अब वोटर आईडी की जरूरत नहीं है. डीसी ने प्राप्त आवेदनों की यथाशीघ्र एंट्री करने का निर्देश दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि पोर्टल में एंट्री के समय सभी वीएलई सतर्कता बरतें. डीसी ने शिविर में ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने के लिए कर्मचारी रखने का निर्देश दिया.

बिचौलियों से सावधान रहें

शिविर के निरीक्षण के दौरान डीसी ने उपस्थित लोगों से भी बात की. आवेदकों को उन्होंने बताया कि योजना के तहत आवेदन से लेकर हर प्रक्रिया बिल्कुल निःशुल्क है, बिचौलियों से सावधान रहें, किसी भी स्तर से अवैध राशि की मांग पर 8989970456, 9304808050, 8340698871, 7970704662 नंबरों पर संपर्क करें. इसे भी पढ़ें - Paris">https://lagatar.in/paris-olympics-indian-hockey-team-won-bronze-repeated-52-years-old-history/">Paris

Olympics : भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज, दोहराया 52 साल पुराना इतिहास
[wpse_comments_template]