Ranchi/Ramgarh : रामगढ़ में पदस्थापित रहे अजय कुमार साहू अब डीएसपी बन जाएंगे. वह भी तब जबकि उनपर अपने ही थाने के एएसआई राहुल कुमार सिंह की आत्महत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश लंबित है. कोर्ट के आदेश पर रामगढ़ पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.
जानकारी के मुताबिक रामगढ़ जिला के यातायात थाना में पदस्थापित एएसआई राहुल कुमार सिंह ने 21 जुलाई 2024 की शाम आत्महत्या कर ली थी. वह रामगढ़-बरकाकाना मार्ग पर बंजारी मंदिर चेक पोस्ट पर तैनात थे. शाम करीब 6.30 बजे उन्हें उल्टी हुई. वह जमीन पर गिर गए. उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दरअसल, उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी.
एएसआई राहुल कुमार सिंह की मौत के मामले में कार्रवाई करते हुए तत्कालीन डीजीपी ने तत्कालीन हजारीबाग डीआईजी से रिपोर्ट मांगी थी. डीआईजी की रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख था कि पुलिस हिरासत में हुई मौत के एक मामले में इंस्पेक्टर अजय कुमार साहू एएसआई राहुल कुमार सिंह पर दबाव बना रहे थे. प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.
इसके बाद तत्कालीन डीजीपी ने इंस्पेक्टर अजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया था. साथ ही उन्हें रामगढ़ जिला से हटाकर पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का आदेश जारी किया था. इसी मामले में तत्कालीन एसपी डॉ विमल कुमार का भी तबादला हो गया था. हालांकि निलंबित थानेदार इंस्पेक्टर अजय कुमार साहू ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत करार दिया था,वहीं, तत्कालीन एसपी ने भी अपना बचाव किया था.
एएसआई राहुल कुमार सिंह के परिजन इस मामले को अदालत में ले गए. अदालत ने एएसआई की मौत के मामले में रामगढ़ पुलिस को इंस्पेक्टर अजय कुमार साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. लेकिन रामगढ़ पुलिस ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की. इस बीच इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह पुलिस मुख्यालय में ही तैनात रहे और अब वह डीएसपी में प्रोन्नति मिल गई है.
हाजत में मौत का मामला
डीआईजी ने अपनी रिपोर्ट में एएसआई राहुल कुमार सिंह के परिजनों के हवाले से लिखा था कि रामगढ़ टाउन थाने के थानेदार ने अनिकेत नामक एक युवक को पकड़ा था. युवक ने थाना के हाजत में 21 फरवरी 2024 को आत्महत्या कर ली थी. अनिकेत की मौत के बाद थानेदार अजय कुमार साहू, एएसआई राहुल सिंह पर यह दबाव बना रहे थे कि वह चोरी के मामले में उसकी गिरफ्तारी की बात स्वीकार कर ले.
दरअसल, एएसआई राहुल कुमार सिंह चोरी के एक मामले की जांच कर रहे थे. थानेदार उसी केस से अनिकेत के नाम को जोड़ने और उसे गिरफ्तार करने के लिए एएसआई पर दबाव बना रहे थे. इससे एएसआई राहुल सिंह मानसिक रूप से परेशान थे. डीआईजी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा था कि परिजन के अनुसार एएसआई राहुल सिंह ने तत्कालीन एसपी डॉ विमल कुमार को इस संबंध में आवेदन भी दिया था और रामगढ़ टाउन थाना से हटाने का आग्रह किया था.